Bihar STET Exam 2023 Admit Card हुआ जारी, यहा से करे डॉउनलोड जाने परीक्षा के नियम व शर्तों

Bihar STET Exam 2023
Admit Card हुआ जारी, यहा से करे डॉउनलोड जाने परीक्षा के नियम व शर्तों
bihar STET admit card 2023 कॉमर्स के ओरिजिनल एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है जिसको परीक्षा शुरू होने से 1 दिन पहले तक यानी कि 5 मार्च तक आप डाउनलोड कर सकते हैं बोर्ड ने डमी एडमिट कार्ड 21 फरवरी को जारी की थी जिसमें की गलती को सुधार के लिए 22 फरवरी तक का समय दिया गया था अब इसका ओरिजिनल एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जिसमें परीक्षा के केंद्र परीक्षा की तिथि परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र में पहुंचने का समय परीक्षा गेट बंद होने तक समय आदि डिटेल्स में जानकारी दी गई है हम आपको बताएंगे कि आप bihar STET admit card 2023 की एडमिट कार्ड किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें
Important Date-
परीक्षा की तिथि |
06/03/2023 |
डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि |
21/02/2023 |
त्रुटि सुधार करने की तिथि |
22/02/2023 |
CBT अभ्यास करने की तिथि |
26/02/2023 |
परीक्षा की समय सारणी-
6 मार्च को परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी-
1. सुबह की शिफ्ट की परीक्षा 8:00 से 10:30 तक होगी
2. Note- आधा घंटा पहले 7:30 मे गेट बंद हो जाएगी
3. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 12:00 से 2:30 तक होगी
4. Note- आधा घंटा पहले 11:30 गेट बंद हो जाएगी
5. तीसरी शिफ्ट की परीक्षा 4:00 से 6:30 तक होगी
6. Note- आधा घंटा पहले यानी 3:30 में गेट बंद हो जाएगी
Bihar stet admit card 2023 की परीक्षा शुरू होने से 1 दिन पहले यानी 5 मार्च तक डाउनलोड एडमिट कार्ड कर सकेंगे बोर्ड ने डमी एडमिट कार्ड 21 फरवरी को जारी किए थे जिसमें कि जो भी छात्र-छात्राओं का गलती था उसको 22 फरवरी तक सुधार करने का समय दिया गया था, ओरिजिनल एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि, केंद्र का गेट बंद होने की तिथि आदि डिटेल्स लिखी होगी आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिहार stet परीक्षा का आयोजन 6 मार्च 2023 को करने जा रहा है बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी कैंडिडेट 26 फरवरी से सीबीटी का अभ्यास कर सकेंगे जो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट प्रैक्टिस के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है|
आवश्यक दिशा निर्देश-
1. आवेदक के साथ अपलोड किए गए फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो ओरिजिनल एडमिट कार्ड के स्थान पर चिपका कर साथ ले जाएं जिसे परीक्षा केंद्र में जमा कराना होगा
2. ओरिजिनल एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी अपने पास रख ले
3. परीक्षा केंद्र में जूता मोजा या घड़ी पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी
4. उम्मीदवार फोटो पहचान पत्र जैसे निर्वाचन पहचान पत्र या आधार कार्ड या पिन कार्ड या फोटोयुक्त पासबुक या पासवर्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या फोटोयुक्त राशन कार्ड ओरिजिनल फोटो के साथ लानी होगी
5. उम्मीदवार अपने साथ कोई भी किताब, कॉपी, मोबाइल, पर या को अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं लेकर जा सकते हैं
6. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में फोटो वह बायोमेट्रिक सूचनाएं भी ली जाएगी
7. बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगेगी
8. अभ्यर्थी को बाएं हाथ का अंगूठे का निशान दर्ज कराना होगा
डाउनलोड कैसे करें
1. सबसे पहले अभ्यर्थियों को बोर्ड की ऑफिशियल साइट को खोलना होगा
2. उसके बाद डाउनलोड stet एडमिट कार्ड डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा
3. उसके बाद अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर फील करना है फिर डेट ऑफ बर्थ फील करना है
4. उसकी बात लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना है
5. फिर आपके सामने आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा
Important Links-
Official website |
|
Download admit card |
|
Join telegram |
|
Whatsapp group join |
Create you Resume/ CV/ Biodate For Free!
Read Exam offers an interesting feature to create your Biodate instantly. Just enter your details and get it easily. It is FREE.
Create your Biodate