Scholarship

Post Details

Bihar Graduate Girl Scholarship apply online 2022 || Mukhyamantri BA Pass Balika protsahan Yojana Online Form Payment List

   Read Exam    2023-03-05 11:26:35
Bihar Graduate Girl Scholarship apply online 2022 || Mukhyamantri BA Pass Balika protsahan Yojana Online Form Payment List

Bihar Graduate Girl Scholarship apply online 2022 | Bihar Student Scholarship 2023 | Mukhyamantri BA Pass Balika protsahan Yojana Online Form

बिहार में पढ़ने वाले छात्राएं हैं और आप Graduation स्नातक पास कर चुके हैं या कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद ही खुशखबरी वाली बात है हम आपको बता दें कि बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं के लिए एक योजना चलाई थी कन्या उत्थान योजना के नाम से भी जानते हैं जिसके माध्यम से छात्राओं को ₹25000 की राशि दी जाती थी लेकिन उसको बढ़ाकर अब ₹50000 की राशि दिया जाएगा इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार के महिला छात्रों के लिए ही है |

हाल में बिहार में Bihar Graduation Scholarship 50000 के लिए आवेदन नहीं हो रहा है | लेकिन जल्द ही शुरू होने की संभावना है हम आपको बताते चलें कि इस योजना की शुरुआत सात निश्चय योजना के तहत पार्ट वन के अंतर्गत शुरू किया गया था वर्ष 2018 में इस योजना के लिए ₹25000 की राशि दी जाती थी छात्राओं को लेकिन सात निश्चय योजना पार्ट के तहत नीतीश कुमार जी ने इस राशि को बढ़ाकर ₹50000 कर दिया जिसके लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पास किया गया पूर्व में छात्रों ने इस योजना का लाभ उठाया अगर आप भी ग्रेजुएशन के परीक्षा पास कर चुके हैं तो आप किस बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50,000 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Bihar Graduate Girl Scholarship 2022 Date

1.      Bihar snatak pass Girls Protsahan के लिए online apply की तिथि 15 मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है.

2.      स्नातक पास बालिकाएं ऑनलाइन अप्लाई 15 March 2023 तक कर सकती हैं.

कौन आवेदन कर सकती हैं

1. स्नातक पास छात्राओं के लिए नया पोर्टल लांच किया गया है.

2.  स्नातक पास अविवाहित लड़कियों के लिए अच्छी खबर है कि जल्द मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में पहुँच जाएगी।

3. छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए पोर्टल से ही वेरिफिकेशन किया जाएगा.

स्नातक पास छात्राओं के स्कॉलरशिप के लिए एक नया पोर्टल तैयार किया गया है

Mukhyamantri Graduate Girl Scholarship list

 

1.  ख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की विश्वविद्यालय/कॉलेज वार लिस्ट ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है विद्यार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर आवेदन कर सकेंगे.

2.  1 अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2022 के बीच स्नातक पास छात्राओं को आवेदन करना होगा, 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के लिए नए पोर्टल पर आवेदन लिय जा रहे हैं.

3.  बिहार के स्नातक पास अविवाहित लड़कियों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

4.   पहले snatak Pass Girl को 25 हजार Scholarship की राशि दी जाती थी, मगर अब इस इस प्रोत्साहन राशि को 25000/ रुपये से बढ़ाकर 50000/ रुपये कर दी गई है।

Important Documents For Graduation Scholarship 2022

1.      Graduation Final Marksheet.

2.      Inter Marksheet.

3.      Matric Marksheet.

4.      Aadhar Card.

5.      Income Certificate.

6.      Cast Certificate.

7.      Residential Certificate.

8.       Mobile No

Apply कैसे करें?

 

1. Bihar Graduate Girl Scholarship का लाभ लेने के लिए Online Apply विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लिए जा रहे थे.

2. ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपना नाम दिए गए लिंक के माध्यम से अवश्य चेक कर लें।

3. आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, खाता संख्या, आधार आदि की जरूरत पड़ेगी।

4.  Bihar Graduate Girl Scholarship (मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना) के लिए कॉलेज/यूनिवर्सिटी या विभाग में हार्ड कॉपी जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

5.  केवल अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन फॉर्म की जांच विभागीय स्तर पर किए जाने के बाद Graduation Pass Girl Scholarship की राशि खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

6.  आवेदन करते समय आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते का ही प्रयोग करें, अगर आपका आधार बैंक खाता से लिंक नहीं है तो अपने बैंक शाखा के माध्यम से लिंक करा लें वरना राशि प्राप्त करने में दिक्कत हो सकती है।

Important Links:-

Official website

Click here

Online registration

Click here

Login

Click here

Get User Id and Password

Click here

Check Application Status

Click here

Download Payment List

Click here

List of institute

Click here

List of Eligible Students

Click here

Join Telegram Group

Click here

Whatsapp Group Join

Click here


Create you Resume/ CV/ Biodate For Free!

Read Exam offers an interesting feature to create your Biodate instantly. Just enter your details and get it easily. It is FREE.

Create your Biodate